नीमकाथाना- उपखंण्ड क्षेत्र के ग्राम मांकडी व आसपास के किसान परिवारों के समक्ष एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। की जानकारी अनुसार फ्रंट कोरिडोर रेल लाइन के निर्माण के बाद रेलवे फाटक नंबर 72 पर रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के समाचार के बाद ग्रामीणों मैं अपने खेतों में आने जाने की समस्या हो गई है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने और ब्रिज का निर्माण तो किया है लेकिन आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की जमीने फाटक के दूसरी साइड में है जिस में जाने के लिए रेलवे फाटक का उपयोग किया जाता रहा है लेकिन अब रेलवे पुलिया का निर्माण होने के बाद रेलवे विभाग फाटक को बंद करने की कार्रवाई कर रहा है।
रेलवे फाटक को बंद किए जाने पर ग्रामीणों को कृषि कार्य हेतु 4 किलोमीटर से अधिक दूरी पार कर खेतो मे पहुचना होगा। मंगलवार को जिला कलेक्टर एवं रेल मंत्री भारत सरकार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के जरिए पुरानी ब्रोडगेज लाईन के नीचे अंडरपास बनाने की मांग का ज्ञापन भेजा। इस दौरान मनीराम यादव, वीरेंद्र यादव, महिपाल यादव, सज्जन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।