नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम पंचायत जीलो की हीरामल की ढाणी में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना स्थल से आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक रेलवे में जमीन चली जाने को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। कुछ समय पूर्व हुए झगड़े की रिपोर्ट पुलिस थाने पाटन में भी दी गई थी। लेकिन गत रात्रि 9 बजे के करीब भतीजे जयराम गुर्जर ने घर में घुसकर चाचा रामनिवास गुर्जर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
रामनिवास गुर्जर के परिजनों के द्वारा जीलो अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने रामनिवास को नीमकाथाना अस्पताल के लिए रैफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में माकड़ी फाटक के पास दम तोड़ दिया। शव को जीलो अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं रविवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू दी है। आरोपी जयराम गुर्जर की रात से ही तलाश शुरू कर दी गई है परन्तु पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।