नीमकाथाना। खेतड़ी मोड चौराहे पर शहीद भगतसिंह का जन्म दिवस मनाया गया। सर्व समाज के युवाओं ने मिठाइयां बांटकर पटाखे जलाकर बहुत ही हर्ष उल्लास से जन्म दिवस मनाया।
वहीं सभी ने भगतसिंह को याद कर उनके जीवन के बारे में विचार रखें। इस दौरान विजय जाखड, के के देशवाल, किशन यादव, धर्मेन्द्र सैनी, मदन वर्मा, सरजीत लोचिब, सँदीप चौधरी, प्रदीप, पिन्टु राजनगर, पुरण गोडवास, निशान्त, बिजू झाझडिय़ा, सुभाष सामोता, ओमप्रकाश नेहरा आदि मौजूद रहे।