नीमकाथाना। उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीकर के कार्यालय में राजस्थान महिला एवं बाल विकास अधिकारी परिषद् की सीकर शाखा के जिला अध्यक्ष पद के निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संजय चेतानी, सीडीपीओ, नीमकाथाना को सर्वसम्मति से परिषद् का सीकर जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
इस अवसर पर चेतानी ने निर्विरोध निर्वाचन हेतु सभी निर्वाचकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सब के साथ मिलजुलकर परिषद् के कार्यों हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।