नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो को अपलॉड कर समाज में भय व्याप्त करने वालों के खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी विक्रम पुत्र गोकुलचन्द निवासी हीरानगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से हथियारों के बारें में तथा साथी अपराधियों के बारें में अनुसंधान जारी है। इस दौरान हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, सत्यवीर सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, संजय कुमार शामिल रहे।
सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
September 02, 2021
0