पाटन(दीपक सिंह) निकटवर्ती ग्राम पंचायत दयाल की नांगल के नयाबास की ढाणी तन लाका की नांगल के तालाब में एक मूूक युवक का पांव फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सत्यवीर मीणा बकरी चराते समय तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह तालाब में गिर जिससे उसका पांव दलदल फंस गया। अन्य चरवाहों ने जब उसे डूबते देखा तो जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर नजदीकी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे ने निकालने का प्रयास किया बाद सूचना पर उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता व तहसीलदार सत्यवीर यादव भी मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों एव गणेश्वर के गोताखोरो की मदद से युवक को करीब 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक को बाहर निकाला। जिसका जीलो रेफरल चिकित्सालय के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। डाबला पुलिस चैकी इंचार्ज के अनुसार सतवीर पुत्र लालचंद उम्र 24 साल निवासी ताजियासर तन सोडास तहसील बहरोड़ जिला अलवर का रहने वाला था जो अपने मामा दिनेश मीणा के यहां रह रहा था। मृतक गूंगा बताया जा रहा है तथा घर से बकरी भैंस चराने के लिए तालाब की तरफ आया हुआ था। सतवीर तालाब में नहाने चला गया जिसका पांव फिसल जाने से तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।
तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया
September 16, 2021
0