नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में कोरोना लहर में कुल 28 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री योजना के तहत एक लाख रूपए की सहायता राशि के रूप में खाते में जमा हुए है। वहीं विधवा पैंशन योजना के तहत 15 सौ रुपए दिए जा रहे है। एसडीएम बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के अंदर कुल 28 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। जिसमें पात्र महिलाएं जिनको मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना और पालनहार योजना में सहायता दी जा रही है। वहीं जिनके 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे हैं उनके लिए 200 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से पालनहार योजना में सहायता दी गई है। समस्त योजनाओं के पीड़ित परिवार को खाते में पैसे आ चुके हैं। जिनका शुक्रवार को वेरिफिकेशन किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इनके लिए संवेदना संदेश भेजा गया है जिनको घर घर जाकर प्रदान किया गया है।
कोरोना में मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि मिली, मुख्यमंत्री ने संवेदना पत्र भेजा
September 17, 2021
0