नीमकाथाना। सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन करते हुए पांच आरोपियों सहित पांच बड़े ट्रेलर जब्त किए। जयपुर रेंज महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन प्राप्त हुए। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे सुण्डाराम मय जाप्ता व मन थानाधिकारी कस्तूर वर्मा मय जाप्ता की टीमें बनाई गई। टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 बड़े ट्रकों को रोककर चैक किया। जिनमें अवैध रूप से चोरी कर ले जाया जा रहा आयरन ओर भरा मिला। जिनका आरोपियों के पास कोई वैध लाईसेंस व अनुमति पत्र नहीं होने से जब्त किया गया। आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र बीरबल सिंह निवासी पवाना अहीर थाना सरुण्ड नेतराम पुत्र मामचन्द निवासी मोहम्मदपुर बहरोड, सुरेश कुमार पुत्र श्योदान निवासी किर्तपुरा सरूण्ड, विक्रम सिंह पुत्र समसूराम निवासी काकरा मौहम्मदपुर बहरोड, हंसराज पुत्र बालूराम निवासी अजीतपुरा को गिरफ्तार किया। जिनपर अन्तर्गत एमएमडीआर एक्ट में दो प्रकरण दर्ज किये गये। पूछताछ में आरोपियों ने अनुसंधान में बताया कि आयरन ओर बाघोली क्षेत्र से बड़े ट्रकों में भरकर गांधी धाम, कांडला गुजरात लेकर जा रहे थे। मुल्जिमो की निशानदेही से ग्राम बाघोली उदयपुवाटी में सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा, कोतवाल राजेश डूडी, पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह की टीम बनाई गई। टीम ने आयरन ओर खनन क्षेत्र बाघोली में दबिश दी गई तो वहां पर भी भारी मात्रा में अवैध आयरन ओर इक्कठा किया हुआ पाया गया। जिस पर संबंधित माईनिंग विभाग व स्थानीय पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की गई व अनुसंधान से संलिप्त पाये गये लोगो की तलाश की गई। अनुसंधान से जिन जिन लोगों की संलिप्तता पाई जायेगी उनके खिलाफ कार्यवाही जारी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहा। तीन दिन का पीसी रिमाण्ड लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
लाखों रुपए का अवैध लौह अयस्क पांच बड़े ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा था गुजरात, पुलिस ने किया जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
September 04, 2021
0