शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लागू, यातायात के सुचारू संचालन के लिए तीन प्वाइंट बनाए
September 03, 2021
0
नीमकाथाना। शहर में सुगम यातायात बनाने के लिए अब पुलिस विभाग सतर्क हो गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिये यातायात शाखा सीकर सहित सात जवानों को तैनात किया गया।एएसपी रतनलाल भार्गव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए तीन प्वाइंटो को लिया गया है। व्यवस्था के लिए एक हैड कांस्टेबल पुलिस लाईन सीकर, दो कांस्टेबल थाना नीमकाथाना, दो थाना पाटन, थाना सदर से 01-01 कानि. को लगाया गया है। जिनके प्रभारी भूपसिंह यादव होगे। वृत्ताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा व थानाधिकारी राजेश डूडी ने शहर में खेतडी मोड़, अस्पताल तिराहा व सब्जी मण्डी में प्वाइंट बनाए है जहां दो दो जवान तैनात किए जाएंगे। ड्यूटी का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक रहेगा। भारी माल वाहन शहर में नहीं जाये खेतडी मोड से भूदोली रोड की तरफ डायवर्ट करना व प्राईवेट बसे प्राईवेट बस स्टेण्ड से तथा रोडवेज बसे रोडवेज बस स्टेण्ड से संचालित होगी। सम्पूर्ण जाप्ता ट्राफिक ड्रेस में ड्यूटी करेंगे।