सावधान! तीन अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड से ठगी, सवा लाख रुपए की खरीददारी की, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
September 30, 2021
0
नीमकाथाना। ऑनलाइन ठगी के बहुत सारे तरीके आपने पढ़े और सुने होंगे। इस लिस्ट में अब एक और तरीका जुड़ गया है। इसमें क्रेडिट कार्ड के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है। यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको ये अवश्य जान लेना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड के नाम पर किस तरीके से फ्रॉड किया जा रहा है, ताकि आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड न हो। ऐसा ही कोतवाली थाने में फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर एक लाख 25 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुहाला में ढाणी मोतीसिंह की निवासी पीड़ित के पिता ओमप्रकाश सैनी ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसका बेटा राहुल सैनी जो की दिल्ली मेट्रो में नोकरी करता है।जिसका खाता नीमकाथाना एसबीआई बैंक में है मोबाइल पर 1 लाख 25 हजार रुपये कटने का मैसेज आया था। क्रेडिट कार्ड से तीन अलग अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कटा है जबकि राहुल ने कभी क्रेडिट कार्ड नही बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।