नीमकाथाना। पंचायत समिति में कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा कृषको की असामायिक मृत्यु होने पर विधायक सुरेश मोदी ने उनके परिवारों को चेक से सहायता राशि भेंट की। नीमकाथाना क्षेत्र में पिछले समय में कुल चार परिवारों के सदस्य की असामायिक मृत्यु हुई थी। जिनमे मोहन लाल पुत्र जीवनराम निवासी ढाणी लाम्बा की प्रीतमपुरी, सन्तोष देवी पत्नि स्व. धुड़ाराम यादव निवासी भाकरियावली ढाणी गोविन्दपुरा, संजना देवी पत्नि स्व. सोनाराम उर्फ सोहन लाल निवासी ढाणी क्वाटरा की भगोट, बनारसी देवी पत्नि स्व. शंकर लाल निवासी ठिकरिया को चेक से 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि भेंट की। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, सरपंच जयसिंह, सरपंच दीपचन्द ढबास, सरपंच प्रतिनिधि इन्द्र मीणा, प्रवीण जाखड़ आदि लोग मौजूद रहें।
पंचायत समिति में कृषकों की असामयिक मृत्यु होने पर परिवार को सहायता राशि भेट की
September 02, 2021
0