पाटन(दीपक सिंह) कस्बे के भाजपा नेता एवं पाटन सरपंच मनोज चौधरी के भतीजे सुमित गोयल ने सीए की परीक्षा पास कर कस्बे एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। गोयल की इस सफलता में उनके परिवार व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।गोयल ने बताया कि उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण कर का सीए बनने की इच्छा जताई थी और अब सोमवार को आए रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है। पिता विजय चौधरी किराना की दुकान संभालते है व माता गृहिणी हैं।वहीं सीए गोयल ने अपना सफलता का श्रेय अपने माता पिता,चाचा सरपंच मनोज चौधरी, गुरुजनों एव दोस्तों को दिया है।
गोयल सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण
September 19, 2021
0