नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने भाई की हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में हत्या व आर्मस एक्ट में अशोक कुमार उर्फ मनीष उर्फ मन्शा पुत्र बाबूलाल निवासी ढाणी केरोड़ा तन आगवाड़ी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को परिवादी गोकुल राम पुत्र बनवारी लाल निवासी ढाणी केरोड़ा तन आगवाड़ी व रतीराम के बीच हाथापाई हो गई थी। इस दौरान आरोपी अशोक कुमार उर्फ मनीष कुमार उर्फ मन्या पहुंच गया। गोकुलराम को जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से गोली चला दी लेकिन गोली गोकुलराम के नहीं लगकर आरोपी के स्वयं के भाई रतीराम के लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसपर कोतवाली थाने में हत्या व अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार व विक्रम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने भाई की हत्या के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
September 08, 2021
0