इधर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष माली ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की
नीमकाथाना। रविवार को पत्रकार परिषद की आपात बैठक खेतडी रोड नीमकाथाना स्थित परिषद कार्यालय पर हुई। बैठक में पत्रकार दीपक शर्मा से पाटन थाने में हुए अभद्र व्यवहार व मारपीट के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग एक स्वर में उठाई गयी। गत दिनों पत्रकार दीपक शर्मा अपने रिश्तेदारो के साथ न्याय की मांग करने पुलिस थाना पाटन गए थे वहां पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की व उनके सर पर लगी चोटी(शिखा) से छेड़छाड़ कर धार्मिक भावनाओ को आहत किया। जिससे शर्मा को गंभीर चोटे आई व थाने में मौजूद सामाजिक लोगों व रिस्तेदारो के सामने उनका अपमान किया गया। इस घटना से शर्मा का परिवार काफी भयभीत हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को समस्त संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा व ज्ञापन में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने की मांग की जाएगी। अन्यथा प्रदेशस्तरीय आंदोलन किया जाएगा। बैठक में नीमकाथाना पत्रकार परिषद अध्यक्ष हरीश देवन्दा, यूनाइटेड इंडियन जर्नलिष्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिष्ट यूनियन के प्रदेश प्रधान महासचिव हरिकिशन राव पाटन, पत्रकार वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनद चोहरिया, पाटन से वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक तिवारी, प्रवीण योगी, महेश यादव, के.के सैनी, नीमकाथाना से शंकर सिंह शेखावत, जुगल किशोर, उमेश शर्मा, सदाम हुसैन, रवि टेलर सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। इधर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विजय माली ने पत्रकार दीपक शर्मा के साथ पाटन थाने में हुई बर्बतापूर्ण घटना को लेकर कडे शब्दों में निंदा जाहिर की है साथ ही कांग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की है।