नीमकाथाना: रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को शहीद कर्मचारी दलीप सिंह के परिवार की आर्थिक मदद की गई।
सभी कर्मचारियों ने मिलाकर 183,100 रुपयों की सहयोग राशि को वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजी. महेन्द्र सिंह चौधरी के हाथों शहीद कर्मचारी की पत्नी को भेंट की।
साथी कर्मचारी राजेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि सहयोग राशि में से शहीद कर्मचारी के दोनों पुत्रों के नाम एफडी करवाई गई। कर्मचारी अमिपाल चौधरी ने बताया कि दलीप सिंह दिनांक 06-08.2021 को अपनी ड्यूटी करते हुए ट्रेन से रन ओवर हो गये थे।
इस मौके पर जे. पी. मीना, राजेश राम, रघुवीर दयाल, मनोहरलाल, रोहिताश, मक्खन, राकेश, ग्यारसीलाल एवं शहीद कर्मचारी के परिवारजन उपस्थित रहे। शहीद कर्मचारी के परिवार की तरफ सभी साथी कर्मचारियों को इस सहयोग राशि के लिए धन्यवाद दिया।