विधायक मोदी ने धरना स्थल पहुंच दिया आश्वासन
नीमकाथाना (सचिन खरवास)- मांकड़ी फाटक एलसी 72 पर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। विधायक सुरेश मोदी धरने स्थल पर पहुँचकर धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की ओर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि औवरब्रिज शुरू होने के बाद फाटक को बंद कर दिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को दूसरी तरफ जाने के लिए 4 से 5 किलो मीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग है कि पुराना फाटक यथावत रखा जाए या अंडरपास बनाए जाए जिससे परेशानी से निजात मिल सके। जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान सरपंच विनोद जाखड, मुरारी यादव, आरटीआई कार्यकर्ता मनीराम यादव,कृष्ण कुमार ईचुकाला,देवेन्द्र यादव खातीवाला,रामनिवास जांगिड,हवासिह अवाना,मदन सिंह तंवर, मुखराम, शिवकरण सिपाही,बीरबल पंच ,राधेश्याम झाडूकाली,रधुवीर यादव खातीवाला,बंशीधर यादव बट्टा, कौशल्या देवी, पूनम यादव,सुरेश देवी,ममता यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।