पांचवें दिन धरना समाप्त:- सीकर सांसद सरस्वती पहुंचे धरना स्थल, माकड़ी फाटक 72 पर बनेगा अंडरपास, जल्द होगा निर्माण शुरू
October 07, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के मांकडी फाटक एलसी-72 पर चल रहा धरना गुरुवार पांचवें दिन सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। सांसद ने धरने पर बैठे लोगों को अण्डरपास बनवाने का भरोसा दिया। सांसद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडरपास को लेकर दिल्ली में रेलमंत्री एवं चेयरमैन से चर्चा की। उसके बाद उन्होंने डीआरएम से बात कर मामले में कार्यवाही की बात कही। जिसपर सांसद सहित एडीआरएम एवं रेलवे के इंजीनियर साथ मौके पर पहुँचकर मौका देखा। जिसपर रेलवे के अधिकारियो ने अण्डरपास बनने की सहमति जताई। कहा कि अंडरपास बनवाने के लिए पचास प्रतिशत रेलवे व पचास प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने रेलवे से पचास परसेंट पैसा दिलवाने की जिमेदारी ली। आपको बतादें कि एलसी-72 पर फाटक को यथावत रखने या अण्डरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना शुरु कर दिया था। पांच दिन चले धरने के बाद सांसद के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर बैठे लोगो का कहना था कि रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने के बाद फाटक को बंद कर दिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को दूसरी तरफ आने जाने में करीब चार से पांच किमी चक्कर लगाकर आना जाना पड़ेगा। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिसपर ग्रामीणों ने फाटक को यथावत रखने या अण्डरपास बनाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था। इस दौरान रेलवे के एडीआरएम मनोज गर्ग ,भाजपा नेता दौलत राम गोयल, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन जेपी यादव, मनीराम यादव, वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव माकडी सहित रेलवे अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।