नीमकाथाना- आगवाड़ी में लगे प्रशासन गावों के संग शिविर में कुल 977 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिसमें 31 ग्रामीणों को आवासीय पट्टा मिलने का सपना पूरा हुआ। वषों से लोग अपनी पुश्तैनी जमीन व मकान के पट्टे का इंतजार कर रहे थे।
विधायक सुरेश मोदी ने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने 35 नये जॉब कार्य जारी किये, 13 जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किए, 7 नई पेंशन चालू करवाई, 05 पालनहार, 36 प्रचलित रास्ते, 12 आपसी सहमति से बटवारे करवाये। सभी ग्रामवासियों ने विधायक मोदी को आभार प्रकट किया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, सरपंच सुमित्रा देवी, अशोक, छगन, धर्मवीर यादव, ख्यालीराम एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।