नीमकाथाना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चले जा रहे पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच कैम्प का आयोजन छापर में गाँव के लोगों तथा स्कूल के बच्चों के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें पैनल अधिवक्ता जसवंतसिंह मीणा द्वारा बालको के अधिकारों तथा महिलाओ के उत्थान हेतु चलाई जा रही बहुमुखी योजनायों पर विशेष प्रकाश डाला गया और संविधान में बालकों के अधिकारों की रक्षा हेतु विशेष स्थान रखा गया है। अधिवक्ता ने डेंगू से बचाओ हेतु आसपास में सफाई तथा प्राणायाम की ओर सभी का रुझान व स्वस्थ काया की कामना की। पैरा लीगल वोलेंटियर हरिसिंह जाखड़ और पीएलवी चंदन करोटवान द्वारा बेटियों का समाज मे विशेष महत्व बताते हुए उनके सर्वांगीण विकास हेतु लोगों से विनम्र निवेदन किया। और कोरोना में सभी को हुए नुकसान को भूलते हुए जीवन की एक नई शुरुआत जापान के लोगों जैसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ने को कहा।
विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शिविर आयोजित
October 15, 2021
0