नीमकाथाना। विधायक सुरेश मोदी ने रविवार को डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते तीन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। कस्बे में स्थित राजकीय रेफरल चिकित्सालय, जीलो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मावंडा खूर्द चिकित्सालय पहुंचकर औचक निरीक्षण कर मरीजों से सरकार द्वारा मिल रही निशुल्क सुविधाओं के बारे में एवं आउटडोर की जानकारी ली। कस्बे में स्थित राजकीय रेफरल चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन होने के बावजूद भी यहां रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने से मरीजों को एक्स रे मशीन का फायदा नहीं मिल रहा है तथा मजबूर होकर मरीजों को बाहर से एक्सरे करवाने पड़ रहे है। इस पर विधायक मोदी ने चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ अमित यादव को निर्देश दिए कि आप शीघ्र से शीघ्र रेडियोग्राफर की नियुक्ति कर आमजन को राहत प्रदान करें। वही जिलों हॉस्पिटल में चिकित्सक द्वारा मरीज को बाहर की दवा लिखी जाने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपके पास जब सरकार द्वारा निशुल्क दवा उपलब्ध है तो आप मरीजों से बाहर की दवाइयां क्यों मंगवा रहे हैं । वहीं विधायक ने डेंगू के मरीजों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों मौसमी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है हमारे यहां डेंगू के मरीज अभी तक नहीं आए हैं। विधायक ने माऊंडा खूर्द चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव भी उपस्थित रहे।
विधायक मोदी प्रशासन गांव के संग अभियान मैं भी लोगों की सुनते हैं पीड़ा
सरकार द्वारा चलाए गए प्रशासन गांव के संग अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए इन दिनों विधायक सुरेश मोदी दिन-रात एक कर योजना को सफल करने में लगे हुए हैं। विधायक मोदी प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंचकर शिविर में पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करवा रहे हैं तथा पूरा समय शिविर में उपस्थित रहते हैं। जिसके चलते उपखंड क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों में भी भय बना हुआ है ,और कार्य भी प्रगति के साथ हो रहे है। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता भी काफी एक्टिव रहते हैं तथा हर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर बारीकी से नजर रख कर शिविर में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने में जूटे है। लोगों के प्रकरणों के निस्तारण होने से लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं विधायक मोदी की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।