नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में एडीएम कार्यालय खुलने के बाद शुक्रवार को एडीएम अनिल महला ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, बीसीएमएचओ अशोक यादव ने उनका साफा एव माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीमकाथाना एडीएम कार्यालय के अंतर्गत श्रीमाधोपुर, रींगस खण्डेला तहसील के लोगों के कार्य नीमकाथाना में हो सकेंगे। लोगों को अब अपील के लिए सीकर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान एवं शहरों के संग अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखते हुए पहली प्राथमिकता रहेगी। कोरोना वायरल को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है जो भी कार्यक्रम क्रियाकलाप हमारे द्वारा चलाए जा रहे हैं जिनमें आमजन शामिल है उनकी पूर्ण रूप से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रशासन गांव के संग अभियान में शहरों के संग अभियान में पूर्ण भागीदारी निभाते हुए उनका लाभ लें। इस दौरान उपखंड कार्यालय तहसील कार्यालय के कर्मिको ने भी उनका स्वागत किया।
सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता-एडीएम अनिल महला
October 15, 2021
0