नीमकाथाना। राजकीय कपिल अस्पताल में भामाशाह एवं शिक्षक संगठनों ने एसएनसीयू वार्ड में छः मशीनें भेंट की। जिनका उद्घाटन विधायक सुरेश मोदी ने किया। जानकारी के मुताबिक भामाशाह दयाराम चाहर ने दो मशीन एवं शिक्षक संगठन रेसला व रेसा-पी की ओर से दो फोटोथैरैपी मशीन व दो वार्मर मशीन कपिल चिकित्सालय को भेंट की। डॉ जीएस छापोला ने बताया कि अस्पताल में फोटोथैरेपी व वार्मर मशीनों की कमी आ रही थी। एक मशीन पर दो बच्चों को एक साथ रखा जाता था। लेकिन भामाशाहों द्वारा छः मशीनें भेंट करने से सुविधाएं बढ़ गई। अस्पताल प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि पूर्व मे भी रेसला ने 2.25 लाख कीमत के तीन आक्सीजन कंसन्ट्रेटर कपिल चिकित्सालय को भेट किये थे। इस दौरान एसडीएम बृजेश गुप्ता, पीएमओ डॉ जीएस तंवर, बीसीएमएचओ अशोक यादव, विरेन्द्र यादव संरक्षक रेसला,
अरविन्द ढिलाण ब्लाक अध्यक्ष रेसला, प्रवीण मिठारवाल जिलामंत्री रेसला सीकर उपस्थित रहे।