शुद्ध के लिए युद्ध अभियान...
नीमकाथाना(मनीष टांक) चिकित्सा विभाग सीकर की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों पर जाकर निरीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि त्योहार पर आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं मिले और मिलावट करने वालों पर लगाम लगाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत विभाग की टीमें लगातार मिर्च, मसालें, तेल, मिठाइयां, मावा, दूध, घी, लस्सी सहित सभी प्रकार के पेय व खाद्य पदार्थों की जांच कर रही हैं।
नीमकाथाना शहर में कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनिया, हल्दी, सरसों तेल, बेसन का एक-एक सैम्पल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा व मदन बाजिया ने खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण कर व्यापारियों को साफ सफाई रखने और आमजन को मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की हिदायत दी।