नीमकाथाना। मीणा धर्मशाला में सेवानिवृत आयकर आयुक्त कैलाश घुमरिया के नीमकाथाना आने पर सर्वसमाज के गणमान्य लोगों द्वारा सम्मान किया गया।
जिसमे 31 अक्टुबर को होने वाले रक्तदान शिविर में आने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने निमन्त्रण दिया। रक्तदान समिति के संयोजक राजेन्द्र मेहरानिया, सहसंयोजक कपिल देव, जुगल किशोर ओर मीणा समाज के अध्यक्ष हरिराम मीणा, जगमाल मीणा, सुरज्ञान मीणा, बन्नालाल मीणा, गोपाल रछोया, पीएस मीणा, कमल मीणा, सुनील मीना आदि लोग उपस्थित रहे।