नीमकाथाना- जिले के पाटन पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री को परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध विस्फोटक, शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये। जिसके तहत एएसपी रतनलाल भार्गव, डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरवीजन में टीम को गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी बृजेशसिंह तंवर सहित सुरेन्द्र, शंकर, रणवीरसिंह को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा मुखबिर कि सूचना पर आरोपी मुकेश पुत्र दरियासिंह निवासी बधवाना पाना बाडडा जिला चरखी दादरी हरियाणा को पिकअप गाड़ी में 875 किलोग्राम व अन्य सामग्री को नियमों की अवहेलना कर ले जाते हुये को डीटेन कर विस्फोटक सामग्री को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 5/9वी विस्फोटक अधिनियम 1884 में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जारी है।