नीमकाथाना में 40 साल बाद मिला पट्टा वहीं सिरोही में 18 साल बाद भूमि खाते में हुआ शुद्धिकरण
नीमकाथाना। प्रशासन गांव के संग एवं शहरों के संग अभियान का शुभारंभ विधायक सुरेश मोदी ने किया। सिरोही एवं नगरपालिका में विधायक मोदी ने पट्टे एव श्रमिक कार्ड एवं स्वयं सहायता समूह को चैक वितरित किये। सिरोही में करीब 18 साल से खाता दुरस्ती के लिए चक्कर काट रही महिला का शिविर में शुद्धिकरण हुआ। नीमकाथाना नगरपालिका में अटल विश्वास को 40 साल बाद पट्टा जारी हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि इस अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले समस्त शहरवासियों के विभिन्न कार्यालयों में पेंडिंग पड़े काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देशन में राजस्थान भर की नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर यह अभियान शुरू किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती दिवस पर इस कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देश्य ही यही है कि आमजन के कामों को जल्द से जल्द निपटाया जाए।अभियान में नगरपालिका द्वारा कृषि भूमि नियमन के तहत 51 पट्टे, 17 नामान्तकरण प्रमाण पत्र, 03 उपविभाजन प्रमाण पत्र, 04 निर्माण आज्ञा पत्र, 06 पट्टा नवीनीकरण, सुभाष मण्डी, इन्दिरा कॉलोनी स्कीम में 02 पट्टे, डे-एनयूएलएम योजना के तहत 05 स्वयं सहायता समूह को बैंक से स्वरोजगार के लिए 6 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया। स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत 2 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया। सात स्वयं सहायता समूह को 10-10 हजार रुपए का रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध कराया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता विकास अधिकारी राजूराम सैनी पालिका अध्य्क्ष सरिता दीवान, ईओ सूर्यकांत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।