नीमकाथाना: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक "पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउट रीच कैम्प" का आयोजन किया जा रहा है। जागरूक अभियान के तहत राउमा विद्यालय तथा इंद्रा आदर्श विद्या मंदिर प्रीतमपुरी व अन्य जगहों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता जसवंत सिंह मीणा तथा पैरा लीगल वालंटियर चंदन करोटवान , पैरा लीगल वालंटियर हरिसिंह जाखड़, पैरा लीगल वालंटियर अमृत शर्मा व सहयोगी कोविद करोटवान द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत गरीबी उन्मूलन योजनाओं, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शिक्षा का अधिकार, पोक्सो एक्ट के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य श्रवण कुमार एवं इंद्रा आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक सोमनाथ शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति सजक तथा अपने नैतिक मूल्यों को ग्रहण करने को लेकर विशेष जोर दिया।