डाबला के गरीब परिवार का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ रजिस्ट्रेशन
नीमकाथाना। क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाबला में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगा शिविर नेकीराम के लिए परिवार के लिए वरदान साबित हुआ। गांव के वार्ड 11 में रहने वाला नेकीराम बेहद गरीब है। नेकीराम, उसकी पत्नी व दो बच्चों का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राज्य सरकार की अन्य किसी भी योजना में शामिल नहीं होने पर उसको राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में यह परिवार पात्र होते हुए भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहा था। नेकीराम व उसकी पत्नी पूनम को जब गांव में शिविर लगने की जानकारी मिली तो वे शिविर में गए। उन्होंने शिविर प्रभारी अपनी पीड़ा बताई। इस पर बीसीएमओ डॉ अशोक यादव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इस परिवार का रजिस्ट्रेशन करवाया और एक साल की प्रीमियम राशि 850 रूपए का भुगतान भी उन्होंने स्वयं ही कर परिवार को लाभान्वित किया। इस पर नेकीराम व उसकी पत्नी पूनम ने बीसीएमओ डॉ यादव का आभार जताया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान को आमजन के लिए बेहद उपयोगी व फायदेमंद बताया।