नीमकाथाना। तालुका विधिक सेवा समिति नीमकाथाना द्वारा विधिक शिविर पैन इंडिया कैंपेन के माध्यम से संचालित शिविर ग्राम पंचायत रायपुर (पाटन ) एवं घासीपुरा में आयोजन किया गया जिसमें प्रोबानो अधिवक्ता दर्शन सिंह,नीर सिंह मीणा एवं अन्य ने ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों एवं प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य, वैकल्पिक विचार निस्तारण, संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया। एडवोकेट दर्शन सिंह ने कहा कि "मुकदमा का कोई अंत नहीं तथा लड़ाई में कोई तंत नहीं"पर विस्तार से अवगत करवाया। इस पर उपस्थित व्यक्तियों के चेहरों पर मुस्कुराहट आई तथा तालियों से स्वागत किया। आयोजन में ग्राम पंचायत रायपुर के सरपंच प्रतिनिधि पाबूदान सिंह, घासीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कैलाश स्वामी ग्राम विकास अधिकारी विक्रम योगी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत घासीपुरा एवं रायपुर पाटन में विधिक सेवा शिविर का आयोजन
October 24, 2021
0