नीमकाथाना(मनीष टांक) डॉ. भीमराव अंबेडकर रक्तदान सेवा समिति के द्वारा 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रक्तदान कैम्प में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया।
समिति के द्वारा कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर प्रचार प्रसार करने बाबत विभिन्न गांवों में भेजा गया। शिक्षा सचिव, डॉ भीम राव अम्बेडकर कैलाश वर्मा ने बताया कि रक्तदान का कैम्प अपरिहार्य कारणों से डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास के स्थान पर एसएनकेपी महाविद्यालय के सभा भवन में रखा गया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन मुंडोतिया ने गांवों में दौरा करके रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
कल विभिन्न गांवों के लिए प्रचार प्रसार के लिए बैठक आयोजन कर विभिन्न टीम बनाई गई एवम तय किया गया की विभिन्न गांवो गांवों प्रचार प्रसार करेंगे।
इस दौरान संयोजक राजेंद्र महरानियां, सह संयोजक कपिल देव, अध्यक्ष चांदमल, बृजलाल क़िलानिया, ख्याली राम मरोडिया, सुल्ताना राम मरोडिया, हरफूल मरोडिया, बंशीधर अध्यापक, हेमराज गांवड़ी, प्रो देवीप्रसाद वर्मा, डॉ बलबीरसिंह अभय, प्रो ईश्वर चंद सुरेला, एडवोकेट अनिल वर्मा, नेमीचंद माहिच, किशोर सिंघल , जुगल किशोर, एडवोकेट रामचंद्र वर्मा, घनश्याम माहिच, रामनिवास सुरेला, अमिताभ झालरा, महेश आदि मौजूद रहे।