माकड़ी फाटक 72 को यथावत रखने को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी
नीमकाथाना(मनीष टांक) माकड़ी फाटक एलसी 72 पर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव धरने स्थल पर पहुँचकर मांगों को जायज बताया। वहीं आज धरने में मावण्डा खुर्द ,मांकडी, मावण्डा आर एस,नापावाली,मंढोली, पुरानाबास व नाथा की नांगल पंचायतो के सरपंच भी शामिल हुए।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि औवरब्रिज शुरू होने के बाद फाटक को बंद कर दिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को दूसरी तरफ जाने के लिए 4 से 5 किलो मीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग है कि पुराना फाटक यथावत रखा जाए या अंडरपास बनाए जाए जिससे परेशानी से निजात मिल सके। जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान उपसरपंच मांकड़ी शिवराम यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, मनीराम यादव, हिमांशु तिवाडी, कृष्ण कुमार ईचूकाला, धर्मपाल धीनाकाला ,बीरबल पंच, हवासिंह गुर्जर, रामनिवास जांगिड़, सूबेदार जसवंत यादव, धर्मवीर उर्फ कोकी, प्रह्लाद खैटा, रामेश्वर झाडूकाली, देवेंद्र यादव खातीवाला, इंद्राज यादव, छोटू राम यादव, धर्मेंद्र यादव माकडी सहित अनेक ग्रामीण धरने में शामिल हुए।