नीमकाथाना- कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने व फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर रूपये ऐठने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक परिवादी धर्मवीर सिंह पुत्र रामोतार जाति स्वामी निवासी बुर्जावाली तन नांगल दुर्ग थाना नांगल चौधरी हरियाणा ने आरोपी रोशनलाल गुर्जर निवासी नालभोजान तन सिरोही नीमकाथाना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि असम राईफल्स में नौकरी लगाने व फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर रूपये हडप लिऐ। जिसपर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोशन लाल पुत्र बीरबल जाति गुर्जर निवासी नालभाजान तन सिरोही नीमकाथाना पर वक्त घटना के बाद फरार था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन आरोपी शातिर किस्म का होने से पुलिस के पहुंचने से पूर्व फरार हो जाता था।
दो साल बाद फरार आरोपी रोशन लाल रोशन लाल पुत्र बीरबल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जिसको दो दिन के पीसी रिमाण्ड पर भेजा। टीम में एएसआई सीताराम, रोहिताश कुमार, आत्माराम शामिल रहे।