डेंगू को लेकर पालिका प्रशासन मुस्तैद, वार्डों में कर रहे फॉगिंग, इधर अस्पताल में अतिरिक्त ओपीडी काउंटर लगाकर कर रहे जनसेवा
October 30, 2021
0
नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के मरीजों को देखते हुए नगरपालिका भी मुस्तैद नजर आ रही है। नगर पालिका कर्मचारी द्वारा वार्ड में जाकर फॉगिंग का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को एसएनकेपी कॉलेज के ऑडिटोरियम, रावजी का मोहल्ला, चूडावास का मोहल्ला, राम नगर वार्ड 15 सहित अनेक स्थानों पर फॉकिंग का कार्य किया गया। बता दे प्रतिदिन दो फॉगिंग मशीनों द्वारा लगातार नगर पालिका क्षेत्र में सुरेंद्र कुड़ी के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिक लादूराम शीशराम व जितेंद्र द्वारा लगातार फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। उपखंड क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अस्पताल में विधायक सुरेश मोदी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देख विधायक मोदी के आदेश पर कपिल अस्पताल में जन सेवा के लिए ओपीडी काउंटर लगाया गया है। सुमित मोदी ने बताया कि मिशन परिवर्तन के कार्यकर्ता सतीश हीरानगर व भवानी अपनी निरंतर सेवा दे रहे है।