नीमकाथाना। डॉ भीमराव अम्बेडकर रक्तदान सेवा समिति द्वारा आयोजित एसएनकेपी सभागार में तृतीय रक्तदान शिविर आज रविवार सुबह 8 बजे विधिवत शुरुआत होगी। समिति द्वारा समस्त रक्तदाताओं को ज्यादा से ज्यादा शिविर में समय पर पहुंचने का आग्रह किया। समिति के पदाधिकारी सामूहिक रूप से शहर के मध्य स्थित मुख्य बाजार में सम्पर्क कर शिविर का निमंत्रण दिया। शिविर स्थल पर कोविड- 19 को ध्यान में रखते हए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। शिविर में एसएमएस जयपुर, संतोकबा दुर्लभजी, बराला हॉस्पिटल, शेखावाटी ब्लड बैंक, जैन ब्लड बैंक टीम सेवाएं देंगी। समिति के अध्यक्ष चांदमल मेघवंशी, संयोजक राजेन्द्र मेहरानियाँ, कपिलदेव पुरानाबास, कैलाश वर्मा, जुगल किशोर पत्रकार, सवाई राम चौल्डा, उमेश मुंडोतिया, अमिताभ झालरा, रोशन मुंडोतिया सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति का तृतीय रक्तदान शिविर आज, तैयारियां पूर्ण
October 30, 2021
0