नीमकाथाना। सदर थाना इलाके के लाका रोड़ पर एक बोलेरो व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक बाइक सवार धुडाराम एवं विनोद नीमकाथाना से अपने गांव खेतड़ी खाद के कट्टे लेकर जा रहे थे तभी सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में धुडाराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद घायल हो गया घायल को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जबकि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां सदर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बोलेरो व बाईक में आमने सामने की भिडंत, हादसे में एक की मौत दूसरा घायल
October 23, 2021
0