नीमकाथाना। संवैधानिक विचार मंच के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को संवैधानिक विचार मंच के अध्यक्ष जुगलकिशोर के नेतृत्व में कपिल हॉस्पिटल नीमकाथाना में बीमारों को केले व बिस्किट वितरण किये। संवैधानिक विचार मंच पिछले तीन सालों से नीमकाथाना में सक्रिय है तथा इसका उद्देश्य संवैधानिक समाज का नेतृत्व निर्माण कर शोषित, पीड़ित वर्ग की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना है।
इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए छोटे से समूह ने विभिन्न रणनीतियों के माध्यम से उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न गांवों में संवैधानिक विचार मंच की शाखा और सदस्य समूह बनाकर काम कर रहे हैं। मंच अध्यक्ष जुगलकिशोर ने बताया कि नीमकाथाना के लगभग हर गांव में संवैधानिक विचार मंच के कार्यकर्ता काम कर रहें हैं व लगातार इनकी संख्या बढ़ रही है। संवैधानिक सोच को स्थापित करने के लिए यह काम जारी है। इस दौरान जोड़ली,झीराणा, छापर, प्रितमपुरी, मंडोली,करड़का, रायपुर, पाटन, जीलो, डाबला, चला,गोविंदपुरा,भगेगा,गुहाला,कांवट, भूदोली सहित कई गांवों के लोगो में ख़ुशी की लहर रही।