अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अमर अध्यक्ष रिंकू मोदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस उपलक्ष कैलाश गुप्ता, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष सुभाष चेतानी , पार्षद महेंद्र गोयल, रामशरण मेगोतिया , मनोज अग्रवाल, युवा समाज अध्यक्ष अमित रामेश्वरम , गौरव अग्रवाल (मोनू) , गौरव चेतानी , कमलेश मेगोतिया , दीपक गुप्ता , भवानी अग्रवाल, पंकज वाघोली एवं अन्य अतिथि गण और युवा साथी मौजूद रहे। वहीँ उद्घाटन मैच में लीजेंड क्रिकेट क्लब ड्रैगन क्रिकेट क्लब को हराया।