नीमकाथाना। शाहपुरा रोड़ खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास जय अम्बे ड्रग स्टोर की फर्म एक्सरे सोनोग्राफी मशीनों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया लेकिन आग की लपटों ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। करीब एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड में पानी खत्म हो गया। जिसके बाद निजी टैंकर मालिकों को सूचना दी गई। देर रात करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, नपा ईओ सूर्यकांत शर्मा, डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से मशीनों में जोरदार धमाका हुआ। जिससे अस्पताल के सामने लगे ट्रांसफार्मर में चिंगारियां उठी। उसके बाद सेंटर में आग लग गई। सेंटर के अंदर डॉ आरसी जैन व पत्नी सो रहे थे। आग लगने के बाद दोनों दंग रह गए। लोगों ने तत्काल दमकल को सूचना दी उसके बाद सीढ़ियों के सहारे डॉक्टर दंपति को बाहर निकाला गया। आग लगने से लाखों रुपए की एक्सरे व सोनोग्राफी मशीनें खाक हो गई। इस दौरान मौके पर सैकडों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
शॉर्ट सर्किट@ एक्सरे सोनोग्राफी सेंटर में लगी आग, लाखों की मशीनें जलकर खाक, ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
October 11, 2021
0