नीमकाथाना: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। उपखंड कार्यलय के बाहर नारे बाजी कर विरोध जाहिर किया।
तहसीलदार सतवीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर से राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व विभाग के कार्मिकों धरना जारी है। उन्होंने सरकार से मांग कि है जल्द से जल्द मांगो पर विचार कर राजस्व कार्मिकों की मांगे माने जिससे बाकी के बचे प्रशासन गांवों के संग अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक 7 सूत्रीय मांगे नही मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्रामीणों का खेत संबंधित राजस्व काम ही 90% होता है, ऐसे में इस अभियान में पटवारी गिरदावर या तहसीलदार की उपस्थिति न होने पर उनका कोई भी काम नहीं हो पाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, पटवार संग के अध्यक्ष जय सिंह मीणा,सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।