नीमकाथाना। नगरपालिका में आज साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई, बैठक में 35 वार्ड के वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया, बैठक में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सहवृत सदस्यों का स्वागत किया गया, आज की बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग व राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निशुल्क पट्टा देने की चर्चा हुई व सर्वसम्मति से पास किया गया, खेतडी मोड से गांवड़ी मोड़ तक सड़क किनारे लगे पेड़ों को शिफ्टिंग करने पर चर्चा हुई, उसके लिए संविदा निकाल कर शिफ्ट करवाने की चर्चा की गई, नीमकाथाना मास्टर प्लान रिव्यू में पूर्व में रहे त्रुटियों उनके समाधान के लिए भी चर्चा की गई, आज की बैठक में छावनी से पार्षद शाकिर अली ने समाज के लिए बन रहे सामुदायिक भवन के मुद्दे पर गरमा गरम बहस की, बहस के दौरान वाइस चेयरमैन महेश मैगोतिया पर बेइज्जत करने का इल्जाम लगाया, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कहे गए कटु शब्दों के लिए उन्होंने सभी के सामने माफी मांग ली है वाइस चेयरमैन भी अपने बर्ताव के लिए माफी मांगे, कांग्रेस पार्षदों ने इसका विरोध किया, खेतड़ी मोड़ से खेतड़ी रोड पर नगर पालिका सीमा तक भी सड़क को चौड़ीकरण कर डिवाइड लगाने की बात बैठक में उठी इस पर चेयरमैन ने जल्दी ही अतिक्रमण हटाओ समिति बनाने का विश्वास दिलाया जिससे कि सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जा सके और सड़क को चौड़ा करके डिवाइडर बनाए जा सके।
नीमकाथाना नगरपालिका के साधारण सभा की बैठक हंगामे के साथ हुई संपन्न
October 09, 2021
0