नीमकाथाना। बार संघ अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक अधिकारी एडीजे नं. 1 वंदना राठौर, एसीजेएम नंबर 2 सरिता यादव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा की अन्याय पूर्ण कार्यशैली के विरोध मे चल रहे न्यायिक कार्य बहिष्कार धरने पर शुक्रवार को जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात कर कार्य बहिष्कार को समाप्त करने की बात कही। जिस पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारी एडीजे नं. 1 वंदना राठौड़, एसीजेएम नंबर 2 सरीता यादव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा का स्थानांतरण अन्यत्र करने के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही। अभिभाषक संघ ने शुक्रवार को धरने की आगे की रणनीति को लेकर बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया की जल्द ही मुख्य न्यायाधीश जयपुर से मुलाकात कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा, तथा अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया। धरने पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिंभू दयाल अग्रवाल, सत्यनारायण सैनी, देवेंद्र चौधरी, सुरेश चंद शर्मा, मनीराम जाखड़, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, धर्मवीर यादव, रामअवतार लाम्बा, होशियार सिंह बड़सरा, रविंद्र सिंह जाखड़, अडीसाल मीणा, राजेंद्र भाटिया, राम सिंह गुर्जर, रोशन मोदी, रामजी लाल गुर्जर, ओम प्रकाश महला, हरीश देवन्दा, बलवीर सिंह जाखड़, राजेंद्र चौधरी, नरेश सामोता, सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश गुप्ता अधिवक्ताओं से मिले, मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी
October 01, 2021
0