नीमकाथाना। डॉ भीमराव अम्बेडकर रक्तदान सेवा समिति के रक्तदान शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के द्वारा रक्तदान करने हेतु विभिन्न गांवों में सम्पर्क किया गया। नपा उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, सुमित मोदी, किशोर सेवदा, सुंदरमल सैनी आदि को रक्तदान कैम्प में आने के लिए आमंत्रण दिया गया। कैलाश वर्मा ने बताया कि शाम के वक्त दुपहिया वाहन, निजी वाहनों पर एवं पर रक्तदान प्रेरित करने हेतु स्टिकर्स भी लगाए गए। संयोजक राजेंद्र महरानियां, सह संयोजक कपिल देव, रामजी लाल चनानियाँ, उमेश मुंडोतिया, बृजलाल क़िलानिया, ख्याली राम मरोडिया, नेमी चंद , हरफूल मरोडिया, डॉ रोहिताश जिलोवा, जुगल किशोर , किशोर सिंघल आदि मौजूद रहे।
रक्तदान को लेकर विभिन्न गावों में किया सम्पर्क
October 24, 2021
0