नीमकाथाना। चौखला गणेश्वर के जंगल में शुक्रवार शाम बकरी लाने गया 15 वर्षीय लड़के का पैंथर द्वारा शिकार करने की सूचना मिथ्या निकली।
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय देशराज पुत्र जयराम भोपा सातवीं क्लास में पढ़ता था। देशराज पहाड़ी पर जंगल से बकरियां लाने गया था। एक बकरी ले आया था। तीन बकरियां वहीं रह गई थी। मां को खाना बनाने की कहकर पहाड़ी पर बकरियां लाने के लिए चला गया।
शाम करीब छह बजे तक नहीं लौटा में तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सात बजे से देर रात तक सैकड़ों ग्रामीण टॉर्च लेकर पहाड़ी व जंगल में उसे तलाशते रहे, लेकिन सुराग नहीं लगा। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, सीओ गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सत्यवीर यादव, वन अधिकारी श्रवण बाजिया सहित पुलिसकर्मी पहुंचे व देशराज की तलाश शुरू की, लेकिन रात एक बजे तक कहीं पर सुराग नहीं लगाने पर प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू करने की बात कहीं लेकिन सुबह करीब चार बजे युवक सकुशल मिल गया। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।