नीमकाथाना। इलाके के ग्राम पंचायत गांवड़ी में सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित हुआ। अभियान में ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में ग्रामीणों को 251 पट्टे सहित जॉब कार्ड बंटवारा सहित अनेक कार्य किए गए। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में नवजात बच्चियों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। शिविर में ग्रामीणों के कई सालों से अटके हुए कार्य कुछ ही समय में होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया और कहा कि आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हूं। इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव, विकास अधिकारी राजूराम सैनी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव सरपंच गावड़ी सहित 22 विभागों के अधिकारी एक कार्मिक मौजूद रहे।
प्रशासन गावों के संग अभियान में 251 पट्टे जारी
November 23, 20211 minute read
0