नीमकाथाना प्रशासन गांव के संग शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। गुरूवार को ग्राम पंचायत गोविंदपुरा में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में एडीएम अनिल महला, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव विकास अधिकारी राजूराम सैनी, प्रधान मंजू सैनी ने लाभार्थियों को 121 पट्टे एव अनेक योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए।
शिविर में खाता दुरुस्ती 202 सहमति से खाता विभाजन 50 प्रचलित रास्ते 15नामांतरण 177 सीमा ज्ञान/ पत्थर गढ़ी 68 जाति मूल निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र 357विवाह पंजीकरण,मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के प्रमाण पत्र,नवीन जॉब कार्ड - 101पेंशन-22 पीएम आवास योजना 1स्कूली बच्चों को निशुल्क पुस्तकें स्कूली छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित सहित अनेक कार्य किये गए।