नीमकाथाना। सदर थानान्तर्गत गांवडी बाईपास रिचकाली की ढाणी के पास बुधवार सुबह 7 बजे बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। जिसको राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर आ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। आक्रोशित लोगों ने बस के शीशे फोड़ दिए। सूचना पर सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सड़कों पर बैठे लोगों से समझाईश की गई लेकिन आक्रोशित लोगों ने मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
जानकारी के मुताबिक मृतक जगदीश सैनी उम्र 50 वर्ष सुबह अपने घर से दूध लेने के लिए गांवड़ी जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करती आ रही बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
करीब दो घंटे जाम के बाद विधायक सुरेश मोदी, एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव मौके पर पहॅुचें। प्रशासन व विधायक मोदी ने परिजनों से समझाईश की गई। जिससे बाद जाम को हटाया गया। प्रशासन ने समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। जिससे बाद दोनों तरफ लगे जाम को खुलवाया गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
nice
ReplyDelete