एसएनकेपी कॉलेज में नए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर कैंप आयोजित
November 14, 20211 minute read
0
नीमकाथाना। सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में रविवार को क्लस्टर एनरोलमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान संकल्प अभियान के अंतर्गत नए मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है का शत प्रतिशत वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। उपस्थित विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत में जानकारी दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार नीमकाथाना डॉक्टर बसंत परसोया, कॉलेज एलसी प्रभारी डॉक्टर इंद्राज यादव, डॉ प्रदीप मिठारवाल एवं प्रोफेसर कुमुद प्रियदर्शनी ने विद्यार्थियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर नाम जुड़वाने के लिए आह्वान किया।13 नवंबर 2021 को होने वाली वार्ड सभा तथा दिनांक 21 नवंबर 2021 को प्रत्येक मतदान पर आयोजित होने वाले विशेष दिवसों की जानकारी दी गई। इस मौके पर निर्वाचन विभाग की आईटी टीम के प्रभारी रफीक मोहम्मद सूचना सहायक के निर्देशन में विद्यार्थियों को प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नाम जोड़ने की संपूर्ण जानकारी दी गई तथा मौके पर ही उनको ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में हैंडस ऑन करवाया गया।