पाटन। पंचायत समिति पाटन के निकटवर्ती ग्राम डोकन में पहाड़ी के ऊपर कंकाल मिलने से इलाक़े मे सनसनी फैल गई।
लाश की हालत बहुत खराब है। लाश को देखकर लगता है कि इसकी मौत काफी समय पहले हो चुकी है। लाश की खबर मिलते ही पाटन पुलिस अधिकारी बृजेश तंवर मयजाब्ता मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा लाश को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
अभी तक मृतक की पहचान नही हो पाई है। मृतक के आधे शरीर को जंगली जानवर खा चुके है। शरीर मे केवल हड्डिया ही बची है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।