नीमकाथाना । कोतवाली थाने में मारपीट व गाली गलौच करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। वार्ड नं 12 निवासी परिवादी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुराने मकान में गायों का चारा लेने गया था वहा पर निर्मला पत्नी रजनीश ने मेरे साथ गाली गलोच की आर बाद रजनीश, इन्द्र कुमार, दिपेश, सुनिता व नरेश का लड़का मेरे साथ मारपीट करने लग गये जिससे मेरी आँख में चोट आई। पुलिस ने धारा 143,341, 323,504 भादस में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मारपीट व गाली गलौच को लेकर मामला दर्ज
November 18, 2021
0