नीमकाथाना। सिरोही ग्राम पंचायत से रविवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। नीमकाथाना ब्लॉक में सिरोही से शुभारंभ किया जा रहा है। पीएचसी सिरोही पर रविवार यह कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इन शिविर में फिजिशियन,शिशुरोग,स्त्री रोग,नेत्र रोग,दन्त रोग सम्बन्धित चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही जरूरी जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही निशुल्क दवाई भी आमजन को उपलब्ध करवाई जाएगी। इन शिविर के दौरान एएनसी सेवा, कोविड टीकाकरण,नियमित टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में पंजीकरण एवम चिकित्सा विभाग से सम्बंधित अन्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। अतः इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
सिरोही से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का होगा शुभारंभ
November 13, 2021
0